फिल्मों में आने से पहले टेलीफोन ऑपरेटर थे गुरु दत्त:Guru Dutt Birth Anniversary

in #punjab2 years ago

50 और 60 के दशक को हिंदी सिनेमा का स्वर्णं काल माना जाता है। गुरु दत्त उसी जमाने के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर थे। गुरु दत्त को उनकी कल्ट फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्मों में कला, गहराई और सच्चाई झलकती थी। और उनकी फिल्मों के गाने तो आपको दीवाना बनाने के लिए ही काफी हैं। फूल और कांटे को अगर छोड़ दें तो गुरु दत्त की हर फिल्म अपने आप में सुपरहिट थी। जब फ्रांस, जापान और जर्मनी जैसे देशों में फिर से उनकी फिल्में रिलीज की जाती हैं उनके प्रति लोगों की दीवानगी आज भी देखी जाती है। हालांकि गुरु दत्त की पहली पसंद एक्टिंग नहीं थी, लेकिन दुनिया भर में उनके अभिनय का डंका बजता था। आज गुरु दत्त साहब की 96वीं बर्थ एनिवर्सरी है।guru.jpg