इसे कहा जाता है दुनिया का 'सबसे निराशाजनक शहर

in #punjab2 years ago

हम भारत के दिल्ली की हवा को जहरीला और प्रदूषण भरा कहते हैं. लेकिन एक शहर ऐसा भी है जिसमें इतना जहर घुल चुका है कि लोगों को यहां कुछ साल रहने में ही कई बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए इस शहर को पृथ्वी का 'सबसे निराशाजनक शहर' भी कहा जाता है. रूस के bad.webp के मुश्किल हालातों के बारे में जानकार आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इस शहर में ना तो आना-जाना आसान है, ना ही कोई बेसिक सुविधाएं हैं और ना ही यहां परिवार बसते हैं. लेकिन तब भी यहां चल रहे प्रोजेक्ट में लोग काम करने आते हैं. समस्याओं के बावजूद, लोग नोरिल्स्क में रहना पसंद करते हैं. क्योंकि नोरिल्स्क निकेल के कर्मचारी प्रति माह 986 डॉलर से अधिक कमाते हैं, जो रूस के औसत आय से अधिक है.

Sort:  

Ok

Kya baat hai g