25 की उम्र में सेल्फ-मेड अरबपति:

in #punjab2 years ago

कोडिंग सीखी, गर्मी की छुट्टी में कंपनी बनाई; 6 साल में वैल्यू 56 हजार करोड़ रुपए
फोर्ब्स मैगजीन ने हाल ही में अमेरिका के abcd.webp को दुनिया का सबसे युवा सेल्फ-मेड अरबपति घोषित किया है। 25 साल के एशियाई मूल के अलेक्जेंडर की अरबपति बनने की कहानी उनकी उम्र जितनी ही छोटी है। गणित में रुचि थी, इसलिए कक्षा छठी से नेशनल मैथ्स और कोडिंग कॉम्पिटिशन में शामिल होते रहे, ताकि डिज्नी वर्ल्ड का फ्री टिकट मिल सके। वे कॉम्पिटिशन तो नहीं जीत सके, लेकिन इससे उनमें कोडिंग को लेकर दिलचस्पी पैदा हो गई।

महज 17 साल की उम्र में सवालों के जवाब देने वाली वेबसाइट क्वोरा के लिए फुल टाइम कोडिंग करने लगे। इस बीच, मशीन लर्निंग सीखने के लिए MIT (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में दाखिला लिया। एक साल पढ़ाई के बाद गर्मी की छुट्टी में ही लुसी ग्युओ के साथ मिलकर ‘स्कैल एआई’ कंपनी शुरू कर दी। फोर्ब्स के अनुसार, दोनों की मुलाकात क्वोरा में हुई थी।abcd.webp

Sort:  

आप हमें फॉलो करें हमारी खबरों को लाइक करें उस पर कमेंट करें हमारे साथी लोगों के भी खबरें को लाइक करें उस पर भी कमेंट करें आप समय लोगों की खबरों को लाइक कमेंट करेंगे तो आपको भी वह लोग फॉलो करेंगे और आप की खबरों को लाइक करेंगे