बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर खतरा, अगर इस्तीफा दिया तो ये होंगे पीएम पद के दावेदार

in #punjab2 years ago

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने मंगलवार देर रात जॉनसन सरकार से इस्तीफा दे दिया। दोनों मंत्रियों ने जॉनसन की काबिलियत और सरकार के काम करने के तरीकों पर गंभीर सवाल उठाते हुए पद छोड़ा। सुनक और साजिद के बाद बुधवार को बाल एवं परिवार मंत्री विल क्विंस और पार्लियामेंट प्राइवेट सेक्रेटरी लॉरा ट्रॉट ने भी इस्तीफा दे दिया। इन इस्तीफों के बाद पहले से ही संकटों में घिरे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर कुर्सी छोड़ने का दबाव बढ़ गया है।Boris-Johnson-Reuters.webp