18 साल से ऊपर के लोगों के लिए एहतियाती खुराक पर अहम फैसला, अंतराल 9 महीने से घटाकर 6 महीने

in #punjab2 years ago

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोविड-19 एहतियाती खुराक को लेकर अहम फैसला लिया है। मंत्रालय ने खुराक के अंतर को मौजूदा 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र भी जारी किया है।
अब तक 198.20 करोड़ खुराकें दी गईं
देश में बीते दिन कोरोना के 16,159 नए मामले आए। इस दौरान 28 और संक्रमितों की जान भी गई। फिलहाल देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.53 फीसदी है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 737 मरीज ठीक हुए हैं। देशव्यापी कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 198.20 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।vaccine1.jpg