थोक महंगाई लगातार दूसरे महीने 15% से ऊपर, सब्जियों के दामों ने मई WPI को 15.88% पर पहुंचाया

in #punjab2 years ago

थोक महंगाई लगातार 14वें महीने डबल डिजिट में बनी हुई है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित (WPI) महंगाई दर मई में 15.88% पर पहुंच गई। अप्रैल में ये 15.08% रही थी। इससे पहले ये मार्च 2022 में ये 14.55% पर, जबकि फरवरी में 13.11% पर थी। सब्जियों समेत अन्य चीजों के दाम बढ़ने से थोक महंगाई बढ़ी है।

दिसंबर 1998 में WPI 15.32% दर्ज की गई थी। इस बार WPI इस लेवल के भी पार निकल गई। ऑफिस ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर, डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड हर महीने 14 तारीख को या अगले वर्किंग डे पर थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के अनंतिम आंकड़े जारी करता है।mah.jpg

Sort:  

Like व कॉमेंट भी कर दिया। अब कॉमेंट को भी like कर दो वहां भी वर्दीयम कॉइन मिलेंगे