फेस्टिवल सीजन में सराफा बाजार में तेजी की उम्मीद

in #punjab2 years ago

भारत में सोना पहना ही नहीं जाता, लोगों की रगों में दौड़ता है। इस बात की पुष्टि गुरुवार को जारी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट से भी होती है। रिपोर्ट बताती है कि इस साल अप्रैल-जून के बीच देश में सोने की मांग 43% बढ़कर 171 टन रही। पिछले साल इन्हीं तीन महीनों के दौरान यह मांग महज 120 टन रही थी। वहीं सोने की ज्वेलरी की मांग भी 49% बढ़कर 140.3 टन रही। पिछले साल यह सिर्फ 94 टन थी।
हालांकि, वैश्विक स्तर पर इस दौरान सोने की मांग 8% घटकर 948.4 टन रही। 2021 में इसी दौरान यह 1,031.8 टन रही थी। WGC के CEO (भारत) सोमसुंदरम पीआर के मुताबिक, इस साल जून में अक्षय तृतीया के साथ ही शादी का सीजन था। इसके चलते घरेलू मांग बढ़ी। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, बढ़ती महंगाई को देख लोगों ने सुरक्षित मानते हुए सोने में निवेश बढ़ाया है।
download (4).jpg