अभी तक 1.84 लाख से अधिक पशुओं का हुआ टीकाकरण

in #punjab2 years ago

चंडीगढ़. देश के बाकी हिस्‍सों की तरह पंजाब में भी पशुओं में लंपी स्किन (Lumpy Skin) की बीमारी तेजी से फैल रही है. हालांकि पंजाब के पशु पालन विभाग द्वारा लम्पी स्किन की बीमारी की रोकथाम के लिए अब तक 1.84 लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण (Vaccination) किया जा चुका है. विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप ने बताया कि गोट पॉक्स वैक्सीन की 83,000 डोज की तीसरी खेप विभाग के पास पहुंच चुकी है, जो आगे जिलों में बांट दी गई है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर टीकाकरण में तेजी लाई गई है. विभाग के अमले द्वारा छुट्टी वाले दिनों के दौरान भी टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग को पहले मिली दवा की करीब 2.34 लाख डोज में से अब तक 1.84 लाख से अधिक डोज पशुओं को लगाई जा चुकी हैं.