अब सितंबर से हिंडन के नए पुल पर फर्राटा भरेंगे वाहन

in #punjab2 years ago

गाजियाबाद। हिंडन पर बन रहे नए पुल काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। सितंबर माह से इस पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। जीडीए ने 15 अगस्त से पुल पर यातायात शुरू करने का दावा किया था लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कांवड़ यात्रा की वजह से 15 दिन के लिए काम रोकना पड़ गया, जिससे देरी हुई।
दिल्ली-मेरठ रोड स्थित हिंडन नदी पर 22 करोड़ की लागत से 7.50 मीटर चौड़े नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। तीन लेन के नए पुल की लंबाई 176 मीटर है। मार्च 2020 में पुल का निर्माण शुरू हुआ था। सरकारी निर्माण एजेंसी सेतु निगम ने सभी पिलर और एक को छोड़कर बाकी स्लैब का कार्य पूरा कर लिया है। सेतु निगम की ओर से आखिरी स्लैब का काम शुरू कर दिया गया है। स्लैब का काम पूरा होने के बाद एप्रोच स्लैब पर काम शुरू कर दिया जाएगा। जीडीए के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि सितंबर के पहले सप्ताह पुल शुरू कर दिया जाएगा।