आज शाम लॉन्च होंगे Samsung के दो जबर्दस्त स्मार्टफोन

in #punjab2 years ago

Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 3 का इंतजार आज खत्म होने वाला है। कंपनी अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स को आज गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम 6.30 बजे होगी। इस इवेंट को आप सैमसंग के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। कंपनी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले मॉडल्स के मुकाबले काफी प्रीमियम होंगे। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इन स्मार्टफोन्स के अलावा गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज की भी एंट्री होगी। इतनी होगी कीमत
लॉन्च से पहले आई लीक्स में सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की कीमतों के बारे में बताया गया था। रिपोर्ट के अनुसार यूरोप में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 की शुरुआती कीमत 1879 यूरो (करीब 1,53,000 रुपये) हो सकती है। यह फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की बात करें तो इसे कंपनी 1149 यूरो (करीब 93,500 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है गैलेक्सी Z फोल्ड 4
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में कंपनी एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का कवर आउटर डिस्प्ले दे सकती है। फोन में ऑफर किया जाने वाला इनर डिस्प्ले 7.6 इंच का हो सकता है। यह एक 2K डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। फोन में कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दे सकती है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिलने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल हो सकता है।