मेडिकल कॉलेज बनाओ संघर्ष कमेटी ने एसजीपीसी के पूर्व प्रधान को सौंपा ज्ञापन

in #punjab2 years ago

dbcl165943829162e904d33765a2bnl8_1659465573.jpgमेडिकल कॉलेज बनाओ संघर्ष कमेटी के वफद की ओर से कनवीनर जसदीप सिंह बहादरपुर की अगुआई में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल को ज्ञापन सौंप कॉलेज बनवाने के लिए सहयोग की मांग की। इस मौके जसदीप सिंह बहादरपुर ने बताया कि संत अतर सिंह मेडिकल कॉलेज के लिए अंगीठा साहिब मस्तुआना साहिब की प्रबंधक कमेटी द्वारा 25 जमीन एकड़ जमीन पंजाब सरकार को दान दी गई है। जिस संबंधी एसजीपीसी द्वारा केस चलता होने व स्टे लेने की बात की गई है जिस कारण इलाके के लोगों में मेडिकल कॉलेज के रास्ते में बाधा लगने का डर पैदा हो गया है।जिस संबंधी इलाके के लोगों ने संघर्ष कमेटी बनाकर मेडिकल कॉलेज बनने में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ संघर्ष करने का एलान किया था। जिसके पहले पड़ाव के तौर पर इस मसले से संबंधित विभिन्न पक्षों को मिलने का फैसला किया था। उन्होंने बताया कमेटी द्वारा सरकार से यह भी मांग की जा रही है कि मेडिकल कॉलेज में संगरूर के ग्रामीण इलाके के छात्रों के लिए सीट आरक्षित की जाए।

मेडिकल कॉलेज में पहल के आधार पर जिले के लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जाए। इस दौरान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने भरोसा दिलाया कि वह मेडिकल कॉलेज बनने के हक में है। अकाली दल व एसजीपीसी द्वारा इसमें कोई बाधा नहीं डाली जाएगी। इस मौके पर मनदीप सिंह, सरबन सिंह, हरभजन सिंह, प्रगट सिंह, लखविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, जग्गा सिंह, संदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, साहब सिंह, राम सिंह, दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे।

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐