5G स्पेक्ट्रम ऑनलाइन नीलामी शुरू

in #punjab2 years ago

5G टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी मंगलवार यानी आज हो रही है। बोली प्रक्रिया सुबह 10 बजे से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी डेटा नेटवर्क्स 5G टेलीकॉम स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाएंगे।
टेलीकॉम डिपार्टमेंट के सूत्रों ने कहा कि नीलामी के दिनों की संख्या रेडियो वेव्स की एक्चुअल डिमांड और इंडिविजुअल बिडर्स की स्ट्रैटेजी पर निर्भर करेगी। नीलामी के दौरान 4.3 लाख करोड़ रुपए के कुल 72 GHz स्पेक्ट्रम को ब्लॉक पर रखा जाएगा।
इसकी वैलिडिटी 20 साल की होगी। नीलामी विभिन्न लो फ्रीक्वेंसी बैंड, मीडियम और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड रेडियो वेव्स के लिए होगी। नीलामी में सफल रहने वाली कंपनी इसके जरिए 5G सर्विस मुहैया करा सकेंगी। इसके मौजूदा 4G सर्विस से 10 गुना ज्यादा तेज होने की संभावना है।5g.jpg