राजस्थान के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी, सभी SP को दिए ये निर्देश

in #punjab2 years ago

स्वतंत्रता दिवस और तिरंगा रैली के मद्देनजर राजस्थान की खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर आ गई है। डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने पुलिस को बाहर से आने वाले लोगों की तस्दीक करने के भी निर्देश दिए हैं। अलर्ट जारी होने के बाद अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने एक आदेश जारी कर जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में 14 से 16 अगस्त तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजस्थान में चल रही तिरंगा रैली और स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस ने अलर्ट जारी किया है। इंटेलिजेंस ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों व डीसीपी को स्वतंत्रता दिवस पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसएफ के साथ इंटेलिजेंस खुद नजर रखे हुए है।डीजी उमेश मिश्रा के अनुसार देशभर में ड्रोन से कई अवांछनीय घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका हैा। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के दौरान आतंकी संगठनों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा ड्रोन उपयोग से कमिश्नरेट क्षेत्र की सुरक्षा प्रभावित किए जाने की आशंका है। इसके चलते तीन दिन तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। राजस्थान के विभिन्न जिलों में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्रदेश के एक करोड़ से अधिक स्कूली छात्रों ने सामूहिक राष्ट्रगान कर अनूठा रिकाॅर्ड कायम किया था।
खुफिया एजेंसियों ने किया था आईएसआई नेटवर्क का भंडाफोड़
उल्लेखीनय है कि घुसपैठ के लिहाज राजस्थान का पश्चिम जिलें बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। खुफिया एजेसिंयों ने हाल ही जोधपुर और जैसलमेर से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क रखने के आरोप में आरोपियों को हिरासता में लिया था। पाक की खुफिया एजेंसी हनी ट्रैप का जाल बिछाकर युवकों को गिरफ्त में से रही है। खुफिया एजेंसियों ने इसका खुलासा भी किया है। हाल ही में सेना के एक जवान को हनीट्रैप के मामले में गिरफ्तार किया था। सेना का जवान सैन्य ठिकानों की गुप्त जानकारिया पाकिस्तानी हैंडलरों को देता था। बदले में मोटी रकम मिलती थी।