पंजाब सरकार ने 25,237 करोड़ रुपए की कार्य योजना को मंजूरी

in #punjab2 years ago

चंडीगढ़, ।पंजाब सरकार ने 25,237 करोड़ रुपए की कार्य योजना को मंजूरी दे दी गई है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति में और सुधार लाया जा सके। रिफॉर्म-बेस्ड और रिजल्ट-लिंक्ड रिवम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) एक फ्लैगशिप स्कीम है, जिसका उद्देश्य एक मज़बूत और टिकाऊ वितरण नेटवर्क के द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों की कार्य कुशलता और वित्तीय स्थिरता में सुधार करना है। इस संबंधी जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत 94 नए 66 केवी सब-स्टेशनों को कार्यशील करने और क्रमवार 89 और 382 66/11 केवी पावर ट्रांसफॉर्मरों की स्थापना और इसमें वृद्धि जैसे बुनियादी ढांचे के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत व्यवस्था की मजबूती और इसके आधुनिकीकरण के लिए 66 केवी ट्रांसमिशन लाईनों के 2,015 सर्किट किलोमीटर बनाए जाएंगे।