28 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा पौधरोपण अभियान

in #punjab2 years ago

28 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा पौधरोपण अभियान
shivanimishra (25) in madhypradesh • 6 minutes ago
IMG_20220727_083819_958.jpgकलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनभागीदारी के उद्देश्य से पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रकृति को जीवंतता से समृद्ध करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के लिए अंकुर कार्यक्रम की अवधारणा तैयार की गयी है. राज्य सरकार द्वारा अंकुर कार्यक्रम के तहत 28 जुलाई 2022 से 15 अगस्त 2022 तक मध्यप्रदेश में 'आगामी हरियाली अमावस्या' का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को 28 जुलाई से पौधरोपण अभियान को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं। 2022 से 15 अगस्त 2022 तक अंकुर कार्यक्रम के तहत अपने संबंधित विभागों और ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों को। उन्होंने कहा है कि योजना की भागीदारी के साथ और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार.
वायुदूत एप का प्रयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही कार्यालयवार एवं विभागवार अंकुर अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर वायुदूत एप में फोटो अपलोड कर निर्धारित प्रपत्र में सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें।TZjG7hXReeVqFVvkXVUAoqx1pahNoYEV1W9LcRrVzUiaezk95pT4JsuTc1v7pquRHnwQH9biGcdrxvnM1ge57y8Ev4GpqhaNeRCCfL3QW4Wchb9UGHYbqzh8iATLpegyTojZd9oVjsHqtz.jpeg