चक्की दरिया में समाया पुल का एक हिस्सा

in #punjab2 years ago

हिमाचल में हो रही भारी बरसात के बाद कहर बरपा रहा चक्की दरिया सब कुछ निगल लेने पर आमादा है। शनिवार सुबह पठानकोट-जोगिंदरनगर नैरोगेज रेलवे सेक्शन पर पड़ते चक्की पड़ाव रेलवे पुल का बड़ा हिस्सा चक्की दरिया में समा गया। जिसके चलते देश के विभिन्न हिस्सों को हिमाचल से जोड़ने वाला इकलौता रेल मार्ग ठप हो चुका है।
इस रेल मार्ग पर फिरोजपुर रेल डिवीजन की ओर से एक अगस्त से ट्रेनों का संचालन बंद किया जा चुका है। रेलवे की ओर से इस रेल सेक्शन पर कई जगह हुए भूस्खलन को वजह बताया गया था। लेकिन उसके बाद हिमाचल में हुई भारी बरसात के बाद चक्की दरिया के पानी ने इस रेलवे पुल को क्षति पहुंचाई थी। इसके बाद फिरोजपुर, जम्मू और पठानकोट के अधिकारियों ने इस रेलवे पुल का जायजा लिया था और बताया था कि रेलवे पुल के पिलर नंबर 3, 4 और 5 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसके बाद रेलवे ने ट्रेनों का संचालन अगले आदेशों तक बंद किया था। अब पुल दरिया में समा जाने के कारण अगले कई महीनों तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बहाल होना मुमकिन दिखाई नहीं दे रहा।
images (1).jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻