गुरु अंगद देव वैटर्नरी यूनिवर्सिटी का बढ़ा दर्जा, हासिल किया यह मुकाम

in #punjab2 years ago

लुधियाना : गुरु अंगद देव वैटर्नरी यूनिवर्सिटी को पशु विज्ञान व वैटर्नरी यूनिवर्सिटीयों को रिसर्च. कॉम ने माइक्रोसॉफट अकादमिक ग्राफ से प्राप्त किए डाटा के आधार पर भारत की सर्वोत्तम यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया है। विश्व स्तर पर वैटर्नरी यूनिवर्सिटी को 213वां स्थान प्राप्त हुआ है। संबधित विवरण हेतु विश्व भर के 166880 खोजी वैज्ञानिकों के कामकाज का विस्तार में मुलांकन किया गया। जबकि पशु विज्ञान व वैटर्नरी अनुशासन के क्षेत्र में 3419 खोज वैज्ञानिकों के कामकाज का लेखा-जोखा किया गया। 525 से अधिक संस्थायों व वैज्ञानिकों के हवालों का विशलेषण किया गया।
यहां पर बता दें कि डा. यशपाल सिह मलिक डीन कॉलेज ऑफ एनिमल बायोटैक्रोलोजी वैटर्नरी यूनिवर्सिटी लुधियाना को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख वैज्ञानिक के रूप में चुना गया है। जिससे उनको विश्व स्तर पर 423वां स्थान प्राप्त हुआ। उप कुलपति डा. इंद्रजीत सिंह ने इस प्राप्ति के लिए सभी टीचरों, मुलाजिमों व स्टूडैंट्स के साथ किसान भाईचारे को मुबारकबाद दी।3W72119s5BjW4PvRk9nXC4LsiTkp4kF69xucQWu2w9s9bG16YGN1ieS1qAuRNzjqpXHZ2DVaQR8J2BdhxNx4EcJkJC8tjngb4nAVjjLKXDShaHGp1i92F8.png

Sort:  

https://wortheum.news/@mamtaji#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏