पंजाब से खाड़ी देशों तक मानव तस्करी का जाल

in #punjablast year

पीड़ित महिला ने बताया कि जब पंजाब आने की गुजारिश की तो अरबी परिवार ने पासपोर्ट और कागजात लौटाने के बदले करीब ढाई लाख रुपये की मांग की। इस दौरान पता चला कि एजेंटों ने अरबी परिवार से लाखों रुपये लेकर उसे बेच दिया था।पंजाब, दुबई और ओमान में सक्रिय मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। एक महिला को खाड़ी देशों में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक देश से दूसरे देश में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पंजाब और दुबई में बैठे दो ट्रेवल एजेंटों और अज्ञात मानव तस्करों पर केस दर्ज किया गया है। ये गिरोह महिलाओं का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। बस्सीयां रायकोट के ट्रेवल एजेंट बिक्की सिंह ने मुंहबोली भांजी को सुनहरे भविष्य के सपने दिखा नौकरी के लिए पहले दुबई और बाद में ओमान की राजधानी मस्कट में बेच दिया।
city-states-chandigarh-punjab-national-ludhiana-human-trafficking-halvara-nayaja-pajab-naya_1685537744.jpeg