लुधियाना के ज्वेलर का 6 करोड़ का सोना खुर्द-बुर्द

in #punjablast year

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा मास्टरमांइड सुशील टोपी; खन्ना का IKATF नेता और बेटा भी आरोपीपंजाब के लुधियाना के एक ज्वेलर का करीब 6 करोड़ रुपए का सोना दिल्ली में खुर्द-बुर्द कर दिया गया। इसका मास्टरमाइंड लुधियाना का सुशील टोपी निकला है। जिसे दिल्ली पुलिस ने सरहिंद के जग्गी रिसोर्ट से गिरफ्तार किया। इस कांड में खन्ना का रहने वाला इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टेरेरिस्ट फ्रंट (IKATF) का राष्ट्रीय चेयरमैन कश्मीर गिरी और उसका बेटा राजन बावा भी शामिल है।इनकी तलाश में दिल्ली पुलिस ने खटीकां चौक स्थित घर में रेड की, लेकिन दोनों घर नहीं मिले।

ज्वेलर रविंदर कुमार निवासी न्यू सुभाष नगर नजदीक HBM कॉन्वेंट स्कूल लुधियाना ने बताया कि नलके वाली गली में उनकी RN ज्वेलर्स नामक दुकान है। बतौर ड्राइवर लुधियाना का बलराज सिंह उसके पास काम करता था। खन्ना का राजन बावा उसका कर्मचारी था। 10 जुलाई को बलराज सिंह के साथ राजन बावा को दिल्ली से सोना लेने भेजा गया था
1000006869.webp