कैसे ट्यूशन पढ़ाने वाला 29 साल का युवक बना करोड़पति? सालाना कमाई 11 करोड़ रुपए

in #pune2 years ago

वीडियो बनाकर 29 साल की उम्र में युवक करोड़पति बन गया. यूट्यूबर युवक ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा है. यूट्यूबर ने दावा किया कि उनकी एक साल की कमाई 11 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा की है. कभी यही लड़का डॉक्‍टर बनना चाहता था, लेकिन रिजेक्‍शन का सामना करना पड़ा. फिर बच्‍चों को ट्यूशन भी पढ़ाई. लेकिन, अब यूट्यूब के बलबूते ही वह करोड़ों रुपए कमा रहा रहा है.

चार्ली चांग (Charlie Chang) वीडियोज में लोगों को फाइनेंशियल एडवाइज देते हैं. 2014 में उन्‍होंने कॉलेज छोड़ दिया था. वह डॉक्‍टर बनना चाहते थे, लेकिन 15 से ज्‍यादा मेडिकल कॉलेजों ने उन्‍हें रिजैक्‍ट कर दिया.

चांग कैलिफोर्निया (अमेरिका) के रहने वाले हैं. पांच साल तक उन्‍होंने बच्‍चों को ट्यूशन पढ़ाई. मॉडलिंग की और अपना बिजनेस भी किया. लेकिन, इन सब काम से होने वाली आमदनी से वह संतुष्‍ट नहीं थे.