पानी में डूबते शख्स की जान बचाने के लिए तेज धारा में उतर गए पुलिसकर्मी, हो रही तारीफ

in #pune2 years ago

IMG_20220710_121327.jpg

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुलिसकर्मी बाढ़ के चलते एक नहर में तेज धारा के बीच एक शख्स को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. लोकसभा सांसद और नेशनल कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि पुणे के दत्तावाड़ी के शिवाणे गांव स्थित बागुल उद्यान में कैसे दो पुलिस कॉन्स्टेबल सद्दाम शेख और अजीत पोकारे एक तेज धारा वाली नहर में घुस जाते हैं और डूब रहे एक शख्स को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं.
सुप्रिया सुले ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "पुणे के दत्तावाड़ी में पुलिस कॉन्स्टेबल सद्दाम शेख और अजीत पोखारे ने नहर में डूब रहे एक शख्स की जान बचा ली. अपनी जान को जोखिम में डालकर दोनों ने जैसी बहादुरी दिखाई वो प्रशंसनीय है. हमें महाराष्ट्र पुलिस पर गर्व है."