अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह के तीन गिरफ्तार

in #pulis2 years ago

कुशीनगरIMG-20220801-WA0322.jpg । जिले के साइबर सेल और नगदी सहित पुलिस टीम ने सोमवार को अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक लाख नगद रुपए पैंतालिस सीम दस एटीएम कार्ड समेत चौबीस आधार कार्ड के आलावा मोबाइल और दो बैंक पासबुक के साथ एक चेक बुक बरामद किया है।
सोमवार को एसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठगों से पूछताछ में बताया कि वे गरीब और भोले भाले लोगों को पैसे का लालच देकर बैकों में एकाउंट खुलवाते है,इसके बाद विजय कुशवाहा और राजकुमार से उस खाते से लिंक करवा कर खाते का पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते हैं,इतना होने पर खातो को साइबर अपराधियों और हैकरों को आठ हजार में बेच देते हैं। इस खोले गए खाते में तुरन्त एसबीआई वाइनों एक्टिवेट करने के लिए साइबर अपराधियों द्वारा चार हजार रुपए खाते में जमा करने के लिए उपलब्ध कराया जाता है। इसके तुरन्त बाद बैंक शाखा से खाते का नेटबैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाता है,इससे एसबीआई और वाइनों एक्टिवेट कर लेते है।एसबीआई और वाइनों को एक्टिवेट करने के बाद यूजरनेम और पासवर्ड का स्क्रीनशॉट लिंक सिम कार्ड एटीएम कार्ड साइबर अपराधियों को भेज देते है। इतना करने के बाद साइबर अपराधियों हैकरों द्वारा अवैध रुप से आनलाइन लाखों रुपये ट्रांसफर करके निकाल लिया जाता है। इसके बाद जब खाते में अ धिक लेन देन हो जाता है,और बैंक से अधिक लेन-देन का नोटिस आ जाती है,तो उस खाते में पैसा ट्रांसफर करना बन्द कर देते है। इसके बाद से और दूसरे लोगों को लालच का झांसा देकर उनका खाता खोलवाकर उसे पैसा ट्रांसफर करके निकालते हैं। एसपी धवल जायसवाल ने साइबर अपराधियों से अबतक बरामद मोबाईल डेटा के 2295 फाइलें प्राप्त हुई,इसमें बैंक खाते,नेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड,आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और आनलाईन बेंकिंग एप्लिकेशन शामिल होना बताया है।

......

अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह के यह लोग हैं शामिल

राजकुमार पुत्र अक्षयवर भारती निवासी चीरगोडा कृपापट्टी थाना जटहा बाजार,राजेश साहनी पुत्र जयंती साहनी निवासी रामपुर नीतीश नगर थाना लौरिया जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार, रामनाथ पुत्र भोला निवासी बहेलियां भुजौली बुजुर्ग खड्डा कुशीनगर शामिल है।
.......
बरामदगी और गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में यह रहे शामिल

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मंत्र साइबर सेल प्रभारी,निरीक्षक नौरंगिया प्रमोद कुमार तिवारी, उप निरीक्षक दीपक सिंह, कांस्टेबल अखिलेश कुमार,हेड कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह,अरविंद गिरी,विनोद यादव,रमेश यादव, महिला कांस्टेबल पूनम कुमारी, अनिल कुमार यादव,चंद्रभान वर्मा,विजय कुमार चौधरी,नेहा यादव शामिल हैं।