J-K: केचप की बोतल से गला रेतकर DG जेल लोहिया की हत्या, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी

in #pulice2 years ago

aajtak hindi news

Hindi News
भारत
जम्मू-कश्मीर
J-K: केचप की बोतल से गला रेतकर DG जेल लोहिया की हत्या, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी
पुलिस अफसर लोहिया का शव उनके घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि उनकी हत्या की गई है. पुलिस को उनके नौकर यासिर पर हत्या का शक है. पुलिस का कहना है कि उनके नौकर ने ही उनके घर पर हत्या कर दी. डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

जम्मू कश्मीर डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या
जम्मू कश्मीर डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या
4:22

सुनील जी भट्ट
सुनील जी भट्ट
जम्मू,
04 अक्टूबर 2022,
(अपडेटेड 04 अक्टूबर 2022, 10:09 AM IST)
Follow us:
जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत के लोहिया की उनके घर पर हत्या कर दी गई. उनकी गला रेतकर हत्या की गई. इतना ही नहीं उनके शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं. आतंकी संगठन TRF ने एचके लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस को शक है कि उनके नौकर ने इस हत्या को अंजाम दिया. नौकर जम्मू कश्मीर के रामबन का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक, लोहिया का शव उनके घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि उनकी हत्या हुई है. पुलिस को उनके नौकर यासिर पर हत्या का शक है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि नौकर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. वह फरार है.

दिलबाग सिंह ने बताया कि आरोपी ने हेमंत के लोहिया के शव को जलाने की कोशिश की. लोहिया को अगस्त में ही जम्मू कश्मीर में महानिदेशक जेल के प्रमोट किया गया था. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मुकेश सिंह ने लोहिया के घर का दौरा किया. उन्होंने बताया कि लोहिया के शरीर पर जलने के निशान और उनका गला कटा हुआ पाया गया.

पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पहले लोहिया की हत्या की गई. उनका गला काटने के लिए केचप की बोतल का इस्तेमाल किया गया. बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की गई. लोहिया के घर के बाहर मौजूद गार्ड ने जब उनके कमरे में आग देखी, तब वे कमरे में गेट तोड़कर दाखिल हुए. कमरा अंदर से बंद था.

ADGP ने कहा कि शुरुआती जांच में यह मर्डर लग रहा है. नौकर फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. फॉरेंसिंक टीम भी जांच कर रही है. पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने लोहिया की मौत पर दुख जताया हैuntitled-design-2022-10-04t072527.352-sixteen_nine.jpg

Wortheum news