धर्म स्थलों में ना बजाएं लाउडस्पीकर,, शासन के निर्देशों का पालन करें

in #public2 years ago

बावन/हरदोई
IMG-20220501-WA0002.jpg
कस्बे की पुलिस चौकी पर ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक कोतवाल इंद्रेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें नगरवासियों से आगामी त्यौहार प्रेम और सौहार्द के साथ मनाए जाने और बाल विवाह तथा बाल श्रम के बारे में जागरूक किया गया।
पीस कमेटी की बैठक में नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कोतवाल इंद्रेश यादव ने कहा कि ईद का त्यौहार आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं।सभी त्यौहारों का मकसद समाज में वैमनस्यता दूर करके सभी धर्मों में प्रेम और सद्भभाव बढ़ाना है। कोतवाल ने कहा कि शासन के निर्देशों के तहत धर्म स्थलों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग ना करें।कोतवाल ने नगरवासियों को बाल विवाह और बाल श्रम के बारे में माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों से अवगत कराया और पालन करने की अपील की।बैठक में नगरवासियों से समस्याएं जानी गयीं और नगरवासियों ने त्यौहारों के मद्देनजर सुझाव भी दिये।इस दौरान कोतवाल इंद्रेश यादव,चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, नितिन,राहुल,अशोक,प्रफुल्ल,मनदीप,पूर्व प्रधान पति सैय्यद अनिसुल हसन,उबैदुल्लाह हाफिज,विद्यानिधि मिश्र,सोनू बाजपेई,अबू आला मंसूरी,आरिफ खान,आदि लोग मौजूद रहे।