पुलिस अधीक्षक नें किया नक्सली प्रभावित गाँवों का भ्रमण, निकाली गई रैली

in #public2 years ago

IMG-20220807-WA0068.jpg मंडला पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत थाना मोतीनाला क्षेत्र में स्थित नक्सल प्रभावित गांवों का भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मोतीनाला थाने से रैली का आरंभ कर बांदरवाडी, मोतीनाला, भाईबहन नाला, मुरकुटा भीमडोंगरी आदि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों का भ्रमण किया इस दौरान कई आयोजन भी किए गए। बैगा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र का भ्रमण एवं सामग्री का वितरण*पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा बैगा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में पहुंचकर उनके साथ कुछ वक्त बताएं एवं उनका हालचाल जाना साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं "हर घर तिरंगा" अभियान के बारे में भी जानकारी दी पुलिस अधीक्षक द्वारा जनजातीय लोगो को वस्त्र आदि आवश्यक चीजों का भी वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बांगरवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल एवं खेल के प्रति रुचि पैदा करने हेतु तथा पुलिस के प्रति सुरक्षा एवं सद्भावना उत्पन्न करने हेतु खेल सामग्री जैसे वॉलीबॉल एवं अन्य सामग्री का वितरण भी किया गया।पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा उक्त ग्रामों का भ्रमण कर आम जनों में एवं स्कूली बच्चों के बीच पहुंच भारत के सम्मान के प्रतीक तिरंगे का भी वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान आमजनों को हर घर तिरंगा अभियान का संदेश देते हुए 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घरों में तिरंगा लहराने तथा भारत की आजादी के 75 वर्ष को हर्षोल्लास से मनाने हेतु प्रेरित किया गया।इस मौके पर एसडीओपी बिछिया खुमान सिंह धुर्व, थाना प्रभारी मोतीनाला अमृत सिंह तिग्गा, निरीक्षक अंशुमन चौहान, उपनिरीक्षक उपेंद्र तथा थाने की पुलिस बल उपस्थित रहा।