16 नवम्बर को शहडोल में जीपीएफ लोक अदालत का आयोजन

in #public2 years ago

19 अक्टूबर को होगा शासकीय सेवकों के जीपीएफ संबंधी प्रकरणों का पंजीयन
अनूपपुर। शासकीय सेवकों के जीपीएफ के कटौती संबंधी व इससे संबंधित अन्य समस्याओं (ऋणात्मक खाते, गुमशुदा कटौत्रा, त्रुटिपूर्ण खाता, जन्म तिथि सुधार, एम्प्लाई कोड, डीडीओ कोड सुधार एवं डीपीएफ से जीपीएफ में स्थानांतरण आदि) के समाधान हेतु जीपीएफ लोक अदालत का आयोजन प्रधान महालेखाकार लेखा एवं हकदारी-प्रथम म.प्र. ग्वालियर द्वारा शहडोल संभाग शहडोल में किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी जिला कोषालय अधिकारी ने देते हुए बताया है कि जीपीएफ पंजीकरण दिनांक 19 अक्टूबर 2022 व जीपीएफ अदालत 16 नवम्बर 2022 नियत है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण का कार्य महालेखाकार ग्वालियर के कर्मचारी द्वारा किया जाएगा। जिला कोषालय अधिकारी अनूपपुर ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से जीपीएफ संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु अपने अधीनस्थ समस्त शासकीय सेवकों को सूचित करने तथा सामान्य भविष्य निधि लेखे में आवश्यक सुधार हेतु सम्पूर्ण जानकारी सहित अभिदाता के साथ निर्धारित 19 अक्टूबर 2022 को पंजीकरण कराकर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने को कहा है।