नगर स्थित पटेल पार्क में लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती मनाई गई।

in #public10 months ago

IMG-20231031-WA0141.jpg

मिलक । पूरे देश में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाई गयीं। इस मौके पर देशभर में मंगलवार का द‍िन राष्ट्रीय एकता दिवस घोष‍ित कर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारतीय पटेल महासभा रामपुर जिला ब्लॉक इकाई मिलक के द्वारा पटेल पार्क मिलक में सरदार पटेल जयंती एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा पवन गंगवार पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक आई वी आर आई एवम् मोटिवेशनल स्पीकर विशिष्ट अतिथि अनुपम कुमार पटेल प्रदेश अध्यक्ष भारतीय पटेल महासभा द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि डा पवन गंगवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। यदि सरदार पटेल न होते तो आज हम भारत के नक्शे में कई देश और रियासतों को देख रहे होते । जब भी लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर नजरें जाती हैं हम सब देशवासियों में एकता और समरसता का भाव जाग्रत हो जाता है। विशिष्ट अथिति अनुपम कुमार पटेल ने कहा की सरदार पटेल जैसा व्यक्तित्व कालखंड में न कोई हुआ है और न कोई होगा । भारतीय पटेल महासभा उत्तर प्रदेश के कोने कोने में देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की विचारधारा को प्रचारित करने के लिए संकल्पित है महासभा अपने अल्प कार्यकाल में 4 प्रतिमाओं को स्थापित कर समाज को गौरवांवित करने का कार्य किया है।कार्यक्रम में पधारे समस्त क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष डा नंदन प्रसाद पटेल ने कहा कि समारोह में उपस्थित सभी लोग ये संकल्प लेकर जाएं कि हम सब भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने का कार्य करेंगे साथ ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करेंगे। क्योंकि शिक्षा ही तरक्की का आधार है । कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार,कुँवर नरेंद्र सिंह गंगवार,हरीश गंगवार, रजनीश पटेल,पवन गंगवार,सनजय गंगवार,कैलाश पटेल, चंद्र भान मित्तल,नुक्ता प्रसाद, एम पी सिंह, प्रमोद कुमार, भानू प्रताप सिंह, चूरमणि गंगवार, अरविंद कुमार, रमेश पटेल, अजयपाल, नरेश कुमार, राधे श्याम, रविन्द्र आर्य, एडवोकेट सहदेव गंगवार, डा अंकुर गंगवार, हेमपाल सिंह, ईश्वरी प्रसाद, परमानंद, डा राजीव गंगवार, नरेंद्र सिंह, के पी गंगवार,गजेंद्र गंगवार, शांति स्वरूप गंगवार सभासद,विनोद गंगवार,सुरेश कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । संचालन दिगपाल गंगवार एवम् संजीव गंगवार द्वारा किया गया।
IMG-20231031-WA0140.jpg