हजरत ख्वाजा सूफी मोहम्मद हसन शाह के 66 वें उर्से पाक पर आम चादर वा गुलपोशी,सोमवार की रात महफिले समा

in #public10 days ago

IMG-20231120-WA0141.jpg
मिलक। तहसील मिलक के ग्राम भैसोड़ी शरीफ मुर्शिद नगर में सूफी सिलसिले की सुप्रसिद्ध दरगाह हजरत ख्वाजा सूफी मोहम्मद हसन शाह के 66 वें उर्से पाक के मौके पर आज आम चादरपोशी और गुलपोशी पेश की गई। सोमवार को मज़ार शरीफ पर अकीदतमंदों की भीड़ नजर आई जिसमें दूर दराज से आने वाले जा़यरीन ने मजार शरीफ पर मन्नतों की चादरें पेश की और गुलपोशी पेश की दरगाह शरीफ के साहिबे सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा सूफी जावेद हुसैन शाह किबला मददा जि़ल्लाहुल आली ने सभी जा़यरीन के हक़ में दुआ फरमाई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार की रात साहिबे सज्जादा एवं दरगाह मुतावल्ली हजरत ख्वाजा सूफी जावेद हुसैन शाह साहेब किबला मददा जि़ल्लाहुल आली की जे़रे निगरानी में शब्बेदारी महफिले समा का प्रोग्राम बाद नमाजे ईशा दरगाह परिसर में आयोजित किया जाएगा शबेदारी का प्रोग्राम पूरी रात चलेगा और सुबह फजर की नमाज के बाद मजार शरीफ पर गुलपोशी करने के बाद पूरे मुल्क की हिफाजत के लिए दुआ की गई।
IMG-20231120-WA0142.jpg