हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा टीमें गठित।

in #public10 months ago

IMG-20231120-WA0097.jpg

मिलक । चाचा ने अपने साले और पुत्रों को साथ लेकर भतीजे की हत्या कर दी थी । मिलक क्षेत्र के गाँव खाताचिंतामन में रात 1:00 बजे गांव निवासी विनोद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक हिस्ट्रीशीटर विनोद के भाई पंकज ने कोतवाली में तहरी देते हुए आरोप लगाया था कि उसका भाई गांव के किनारे बने श्मशान घाट के नजदीक एक कमरे पर सोता था।वह अविवाहित था रविवार दोपहर नाली को लेकर विनोद का अपने चाचा अंगनलाल से विवाद हो गया था परंतु उस समय ग्रामीणों ने समझा बुझाकर शांत करा दिया था ।
बाद में रविवार की रात 1:00 बजे जब मृतक शमशान घाट पर बने कमरे पर सो रहा था कि गांव निवासी मृतक के चाचा अंगनलाल चाचा का साला पप्पू और आंगनलाल के बेटे काकुल और कपिल ने विनोद के ऊपर जाकर चाकुओं और लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। विनोद के साथ उस समय उसका चचेरा भाई जय सिंह भी मौजूद था । आरोपियों ने जय सिंह के साथ भी मारपीट की परंतु जय सिंह किसी तरह जान बचाकर बहा से भाग निकला और आरोपी विनोद की हत्या करके फरार हो गए। जय सिंह ने विनोद के घर जाकर सूचना दी तब परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया रात में कोतवाल अनुपम शर्मा पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक के भाई पंकज ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया गांव निवासी मृतक के चाचा अंगनलाल उनका साला पप्पू एवं अंगन लाल के दोनों पुत्र कपिल काकुल के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों का विवाद काफी पुराना चला आ रहा है। रविवार को नाली के पीछे पुनः विवाद हुआ था। कोतवाल अनुपम शर्मा ने बताया कि मृतक के ऊपर 15 मुकदमे चल रहे हैं और मृतक हिस्ट्रीशीटर था वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक हिस्ट्रीशीटर होने के कारण अपने घर नहीं सोता था और वह गांव के नजदीकी इधर-उधर सोता था घटना के समय भी वह गांव किनारे बने श्मशान घाट के निकट एक दसवां संस्कार कमरे में सो रहा था। बता दें कि उक्त मामले को लेकर मिलक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर दो टीमें गठित की गयीं हैं।मंगलवार को किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी हो पायी । उक्त मामले को लेकर जाँच पड़ताल जारी है ।जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी होगी।रविवार की रात्रि क्षेत्र के ग्राम खाता चिंतामन गांव में नाली के विवाद को लेकर गांव निवासी विनोद कश्यप कि उसके चाचा ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। जिस संबंध में पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है। और हत्यारों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही हैं। बता दे की रविवार की देर रात्रि गाँव मे एक नाली के विवाद में विनोद कश्यप की उसके चाचा अंगनलाल, चचेरे भाई काकुल, कपिल और अंगनलाल के साले ग्राम किरा निवासी पप्पू ने हत्या कर दी थी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया था और पुलिस को शीघ्र हत्या आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए थे। गन्ना के संबंध में चारों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। कोतवाल अनुपम शर्मा ने बताया कि चारों हत्यारोपियों की तलाश जारी है। इस घटना के संबंध में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बताया कि मृतक विनोद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से गोदकर हत्या करना पाया गया है।
Screenshot_2023-11-20-15-40-38-09.jpg

IMG-20231120-WA0104.jpg