गूगल प्ले और एपल ऐप स्टोर से गायब हुआ बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया BGMI

in #pubg2 years ago

Screenshot_20220729-145333.jpg

नई दिल्ली: पबजी (PUBG) के भारत में बैन होने के बाद अब उसका नया वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) भी भारत में गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। गुरुवार (28 जुलाई) को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है, इसके बाद कुछ ही समय में यह मामला ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगा।PUBG मोबाइल के भारत में बैन किए जाने के बाद BGMI को पिछले साल ही देश में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार के एक आदेश के बाद Krafton के इस गेम को दोनों प्लेटफॉर्म्स ने रिमूव कर दिया गया है।फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस (IOS) यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर BGMI गेम डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से एक साथ इस ऐप के गायब होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि क्या Krafton गेम में कोई बड़ा अपडेट लेकर आ रही है या फिर इस गेम को भी पबजी मोबाइल की तरह भारत से बैन कर दिया गया है। यह भी माना जा रहा है कि BGMI ने गूगल और ऐप्पल की किसी पॉलिसी का उल्लंघन किया हो, जिसके चलते इसे प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाया गया हो। हालांकि, इसकी संभावना कम ही है क्योंकि गेमिंग कंपनी ऐसी कोई गलती नहीं करेगी, जोकि दोनों ही प्लेटफॉर्म्स की पॉलिसी को उल्लघंन करती हो।