Wortheum Breaking News : धार्मिक स्थल में खंडित कर दी गई मूर्ति, घंटों चला हंगामा

in #ps2 years ago

Screenshot_20221201-183453_Amar Ujala.jpg

झाँसी। महानगर के थाना नवाबाद के पुलिया नंबर नौ की रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक धार्मिक स्थल को मूर्ति शरारती तत्वों ने खंडित कर दी। सुबह खंडित मूर्ति को देखकर आसपास के इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों को समझाने- बुझाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं देर शाम पुलिस ने यहां पूरे विधि विधान के साथ नई मूर्ति भी स्थापित कर दी। रेलवे क्रॉसिंग के पास खाली जमीन पर एक पुराना धार्मिक स्थल है। यहां एक मूर्ति रखी हुई थी। पुजारी प्रवासी शर्मा ने बताया करीब पांच बजे जब आरती पूजन को पहुंचे तब मूर्ति खंडित अवस्था में मिली। थोड़ी देर में वहां बड़ी संख्या में आसपास के श्रद्धालु जमा हो गए। उधर, मूर्ति खंडित होने की सूचना जैसे ही पुलिस अफसरों को मिली, उनमें खलबली मच गई।आनन-फानन में एसपी सिटी राधेश्याम राय, सीओ सिटी राजेश राय समेत नवाबाद, सीपरी बाजार, प्रेमनगर समेत कई थाने से पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए।

Screenshot_20221130-170139_1DM.jpg

पुलिस अफसरों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह वहां से हटाया। मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पर पहुंच गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इनको पुलिस अफसरों ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन, कार्यकर्ता आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। देर शाम मूर्ति स्थापित होने के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना खत्म किया। इस दौरान विधि मंत्री अभिषेक राजपूत, राष्ट्रभक्त संगठन प्रमुख अंचल अरजरिया, विहिप के विभाग प्रमुख विनोद अवस्थी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीमें लगाई गई है।