झांसी मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे युवक ने तोड़ा दम, लेनदेन के विवाद में अपहरण कर तोड़ दिए थे पैर

in #ps2 years ago

Screenshot_20221029-235918_1DM.jpg

झांसी। पिछले पांच दिनों से झांसी मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे घायल युवक ने आखिर में दम तोड़ दिया है। आरोप है कि लेनदेन के विवाद में अपहरण कर उसके पैर तोड़ दिए थे। जिस कारण घायलावस्था में उसे झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।आपको बता दें कि वह झांसी जनपद के टोड़ी फतेहपुर थानान्तर्गत बेरबई गांव में रहने वाला लगभग 65 वर्षीय रामस्वरूप पटेल फसल खरीदने का काम करता था। बेटे राजेंद्र के अनुसार पिता रामस्वरूप ने करीब 6 माह पहले गांव के रामप्रसाद से लगभग दो लाख रुपए की फसल खरीदी थी। कारोबार में घाटा लगने पर वह रामप्रसाद के पैसे नहीं दे पाए। तभी रामप्रसाद को ट्रैक्टर, ट्रॉली, थियेशर और रोटोवेटर दे दिया था। बेटे राजेंद्र का आरोप है कि रुपए का इंतजाम होने पर 22 अक्टूबर को पिता गांव के कुछ लोगों के साथ रामप्रसाद के घर गए। जहां रुपए लेकर ट्रैक्टर व अन्य सामान वापस मांगा। लेकिन रामप्रसाद दोगुनी रकम मांगने लगा। इस पर विवाद हो गया था। 23 अक्टूबर को पिता घर के बाहर सो रहे थे तभी रामप्रसाद व दो अन्य लोग वहां आए और उसके पिता का अपहरण कर ले गए। इसके बाद 24 अक्टूबर की सुबह गांव वालों को रामस्वरूप घायलावस्था में खेत पर मिले। पिता ने उनको बताया कि तीनों आरोपियों ने मारपीट की और रस्सी से गला दबाया। साथ ही जहरीला पदार्थ पिला दिया। इस पर वे पिता को लेकर थाने गए। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।