हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई के लिये दावे पेश, इलाक़े में तैनात हुई फ़ोर्स का वेतन भी वसूला जाएगा

in #pryagraj2 years ago

images - 2022-06-16T154832.732.jpegभाजपा नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद प्रयागराज में हुई हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करने की तैयारी शुरू हो गयी है। तकरीबन एक करोड़ के नुकसान की भरपाई दंगाइयों से कराए जाने की तैयारी हो रही है। नुकसान की भरपाई के लिए क्लेम कमिश्नर यानी दावा आयुक्त के यहां पेश किए गए तीन दावे। तीनों दावों में कुल मिलाकर तकरीबन एक करोड़ रुपए की भरपाई कराए जाने का क्लेम किया गया है। प्रयागराज में पहली बार किसी नुकसान की भरपाई के लिए दावा पेश किया गया है। पहला दावा नगर निगम की तरफ से पेश किया गया है। जिसमें स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तोड़े जाने और केबल को नुकसान पहुंचाए जाने की भरपाई कराए जाने की अपील की गई है। दूसरा दावा पीएसी के सेनानायक की तरफ से पेश किया गया है। जिसमें पीएसी की एक ट्रक को जलाए जाने के मामले में क्षतिपूर्ति कराए जाने का दावा किया गया है। दंगाइयों से ही क्षतिपूर्ति वसूल किए जाने की मांग की गई है। प्रयागराज पुलिस की तरफ से भी एक दावा पेश किया गया है। जिसमें कई पुलिस वालों की बाइक आग के हवाले किए जाने व तोड़फोड़ किए जाने की बात कही गई है। हिंसा ग्रस्त अटाला और उसके आसपास के इलाकों में 10,000 से ज्यादा पुलिस- पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किए जाने का खर्च दिए जाने की भी मांग की गई है। इन जवानों के वेतन और इनके खाने पर होने वाले खर्च की भरपाई दंगाइयों से वसूल कर पुलिस महकमे को देने का दावा पेश किया गया है। अफसरों के मुताबिक दंगाइयों से तकरीबन एक करोड़ रुपए की धनराशि वसूले जाने की तैयारी की गई है। उपद्रवियों से ही नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। वह चाहे उनकी संपत्ति से हो या किसी अन्य स्रोत से। हिंसा करने वालों को कड़ा सबक सिखाए जाने की कवायद के तहत की गई है जा रही है वसूली की कार्यवाही। इन तीन दावों पर क्लेम कमिश्नर जल्दी गठित कर सकते हैं कमेटी।

Sort:  

आपकी खबरों को लाइक कर दिया है,

कृपया मेरी खबरों को भी लाइक कर दे।

आपको भी लाइक