प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित कुंडा के सहाबपुर मॉडल विद्यालय का यह नजारा हुआ कैमरे में कैद।

in #prtapgarh2 years ago

प्रतापगढ़

20220623_211018.jpg राजा भइया के इलाके में मास्टर साहब का शाही अंदाज कैमरे हुआ कैद, मास्टर साहब क्लासरूम में कुर्सी पर बैठ कर बच्चों को पढ़ाने के बजाय अपने चारों तरफ खड़ा कर दिए और किताबें व कापियों को बनवा दिया पंखा और लेने लगे ठंढी हवा। प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित कुंडा के सहाबपुर मॉडल विद्यालय का यह नजारा हुआ कैमरे में कैद।
गौर से देखिए प्रतापगढ़ में पढ़ने लिखने वाली किताबें और कांपिया कैसे बन गई गर्मी दूर करने का जरिया, शिक्षक को लगने लगी गर्मी तो बच्चों को पढ़ाई छोड़ कर लगा दिया पंखा चलाने को। किताबों और कापियों को बच्चों ने बना दिया पंखा, मास्टर जी के अगल बगल और पीछे बच्चे खड़े होकर चलाने लगे पंखा। मास्टर साहब की निगरानी बच्चों ने किया अनोखा अविष्कार, और मास्टर साहब की गर्मी होने लगी दूर। यही नहीं जब मास्टर जी हवा से मस्त हुए तो क्लास के बच्चे भी गुरु जी अनुसरण करने लगे तो वही कुछ बच्चे पढ़ाई के बजाय इधर उधर के काम मे लग गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी से जब इस बाबत बात की तो उनका दावा है खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी गई है रिपोर्ट मिलते ही सम्बंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। बता दें कि इस मॉडल विद्यालय को प्रधानमंत्री तक सम्मानित कर चुके है, और इस विद्यालय में बिजली के कनेक्शन के साथ ही सोलरपैनल से चलने वाला इन्वर्टर भी लगाया गया था जो अरसे से खराब पड़ा है, खराब पंखे को भी बनवाने की जहमत न तो ग्राम शिक्षा समिति ने उठाई और न ही हेडमास्टर ने।