जान पर खेलकर सात लोगों को सुरक्षित बचाने बालों का डा संदीप सरावगी ने किया सम्मान

in #proudly2 years ago

IMG-20220603-WA0003.jpg

झांसी में विगत दिनों कपड़े के शोरूम में लगी आग में से सात लोगों को जिंदा सुरक्षित बचाकर लाने वाले युवाओं सहित फायर बिग्रेड कर्मियों का डॉ संदीप सरावगी ने किया सम्मान।

जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व बुधवार की सुबह जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में व्स्ततम नरिया बाजार में पूनम वस्त्रालय साड़ी शो रूम में अचानक आग लग गई थी पलक झपकते ही आग की लपटों ने दूसरी मंजिल पर भी कपड़े के शोरूम के हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके बाद आग की लपलपाती लपटों से घिरा परिवार जान बचाने के लिए चीख पुकार करता रहा। वही पड़ोस के तीन युवकों ने जान की फिक्र ना करते हुए। संकट की घड़ी में बिना जाति पात भेदभाव से परे होकर रेस्क्यू मे फायर बिग्रेड और पुलिस का साथ दिया
इस दौरान फायर बिग्रेड व पुलिस फोर्स और मोहल्ले के तीन युवकों ने आग बुझाते हुए कई घंटो रेस्क्यू कर आग में घिरे सात लोगों को जिंदा सुरक्षित बचा लिया था। जबकि श्रीराम अग्रवाल (70) व उनकी पत्नी शांति देवी (68) की मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पर एसएसपी शिवहरी मीना, सीडीओ शैलेश राय, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, सीओ सिटी राजेश कुमार राय समेत भारी फोर्स सहित जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। IMG-20220603-WA0002.jpg
शोरूम में लगी आग को फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाने और रेस्क्यू करने के दौरान फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी सहित एक sho घायल हो गए थे। वही साड़ी की दुकान के थोड़ी दूर में रहने वाले जुबेर रिजवान, जुनेद रिजवान,जैद रिजवान खान ने अपनी जान पर खेलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वह काम कर दिया जिसके लिए झांसी नगरी विख्यात है गंगा जमुनी तहजीब हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक यह महानगर का हर बच्चा यह कहता है कि हमारा क्षेत्र भेदभाव ऊंच-नीच जात पात से दूर है ऐसे नौजवानों व फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी ने सम्मान पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 6 के पार्षद नीरज सिहोतिया, राजीव सिंह नगरा व संघर्ष सेवा समिति के सदस्य सुशांत गेडा,बसंत गुप्ता,राजू सेन,मो शहजाद,अतुल वर्मा, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट -राजीव दीक्षित,झांसी