किसानो ने उठाया खानेपीने की चीज़ो में मिलाबट का मुद्दा।

in #protest2 years ago

IMG-20220930-WA0174.jpgभोट / रामपुर :- आज दिनांक 30 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन अ के कार्यकर्ता ग्राम मिलक बिचोला स्थित टोल प्लाजा के पास मंडल सचिव सैयद जमाल आरिफ मियां के बाग में किसानों की बैठक हुई बैठक में पहाड़ी गांव मैं स्लॉटर हाउस मीट फैक्ट्री एवं खाने पीने की चीजों में हो रही मिलाबाटो का मुद्दा उठाया गया।

किसानों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी फराहत अली खान ने कहा कि मासूम भैंस के बारे जिनकी उम्र कुछ ही महीने की ऐसे छोटे बच्चों का वध मीट फैक्ट्री में हो रहा है शासन प्रशासन शीघ्र इसको रोक अन्यथा भारतीय किसान यूनियन स्लॉटरहाउस के खिलाफ आंदोलन चलाएगी जिले में रोजमर्रा की खाने पीने की चीजों में धड़ल्ले से मिलावट हो रही है।

संबंधित विभाग छापामारी के नाम पर मात्र खानापूरी कर रहा है भ्रष्टाचार विभाग के रगों में खून की तरह दौड़ रहा है किसान मजदूरों की जान से खिलवाड़ किसी भी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ग्राम पहाड़ी गांव मीट फैक्ट्री मैं छोटे-छोटे भैंस के बच्चों का वध हो रहा है जो गैरकानूनी है किसान मजदूर बहुत दुखी है पहले सूखे ने मार दिया अब भारी बारिश ने किसानों की फसलें खराब कर दी शासन प्रशासन किसानों के प्रति चिंतित नहीं है वर्तमान मैं ऐसा लग रहा है कि शासन-प्रशासन किसान मजदूरों को वह समझ रहा है सब की समस्याओं का समाधान समय से हो रहा है उद्योग बंधुओं की बैठक समय से होती है सभी अधिकारी मौजूद होते हैं लेकिन किसान दिवस के नाम पर मात्र खानापूरी की जा रही है।

किसान दिवस में भी सभी अधिकारी मौजूद रहे ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान हो संयुक्त किसान मोर्चा की बहुत जल्द एक बैठक रामपुर अंबेडकर पार्क या बिलासपुर में सुनिश्चित की जाएगी ताकि गरीब किसान मजदूरों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाए।

Sort:  

Like kar do sir please 🙏 😅 😔