मिलक नगर पालिका परिषद ने एक बार फिर कि साप्ताहिक बाज़ार तहस नहस:-शंखधार

in #protest3 months ago

IMG-20240526-WA0204.jpg
जनपद रामपुर/मिलक:-इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जैसा कि हम आपको बताते चलें एक बार फिर मिलक नगर पालिका परिषद ने की साप्ताहिक बाज़ार तहस नहस
IMG-20240525-WA0317.jpg
वहीं,

जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा नगर पालिका परिषद मिलक साप्ताहिक बाज़ार में दुकानों का निर्माण करके बाजार समाप्त करना चाहती है। जबकि बाजार में हजारों दुकानदारों को फड़ लगाने की जगह नहीं मिल पाती लोग परेशान होकर रामलीला मैदान में अपने फड़ लगाकर सब्जियां बेचते हैं। उन्होंने यह भी कहा साप्ताहिक बाज़ार में दुकानों का निर्माण किया गया तो पूरी बाजार खत्म हो जाएगी और हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इस संबंध में फड़ लगाने वाले दुकानदार उच्च न्यायालय इलाहाबाद गए थे वहां से उनको राहत मिली थी कोर्ट ने कहा था कि किसी भी दुकानदार को पथ विक्रेता अधिनियम के अंतर्गत बेदखल नहीं किया जा सकता है। परन्तु नगर पालिका परिषद मिलक ने फड़ दुकानदारों को जगह उपलब्ध नहीं कराई तो फड़ विक्रेता पुनः उच्च न्यायालय इलाहाबाद गए और फड़ की जगह उपलब्ध कराने की अर्जी लगाई। लेकिन नगर पालिका परिषद मिलक ने तर्क दिया कि यह जगह पथ विक्रेता के लिए आवंटित नहीं की गई है। और दुकानदारों को निराशा हाथ लगी। उसके बाद पुनः सब्जी फड़ विक्रेताओं ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक जनहित याचिका दाखिल की है। सब्जी दुकानदारों ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी पीढ़ा सुनाई कि जब तक कोर्ट का कोई निर्णय न आ जाए तब तक निर्माण कार्य प्रारंभ न किया जाए लेकिन किसी भी अधिकारी ने एक न सुनी और नगर पालिका परिषद की जेसीबी ले जाकर फड़ों को तहस नहस कर दिया तथा नगर पालिका परिषद मिलक के अधिशाषी अधिकारी राजेन्द्र कुमार द्वारा आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाबजूद भी नवीन कार्य का भूमि पूजन किया गया जिसकी शिकायत चुनाव आयोग, आयुक्त एवं जिलाधिकारी से की गई है। आदेश शंखधार ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद पर हमें पूरा भरोसा है जो भी निर्णय आएगा उसको सहर्ष स्वीकार किया जाएगा। जब तक कोर्ट का कोई निर्णय न आ जाता तब तक निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। इस दौरान जितेन्द्र, ईश्वरी, वीरपाल, नन्हें, शिवहरि, मनोज, मुकेश, टीटू, शेरयार, पारस, कुलदीप, नसीम, कालू, शफीक, राजेन्द्र, अमन आदि लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रामनाथ गोस्वामी।