किसान को पीटने वाले लेखपाल को जेल भेजे प्रशासन उस्मान।

in #protest2 years ago

IMG-20220909-WA0255.jpgभाकियू लोकशक्ति ने तहसील मिलक में धरना देकर की गिरफ्तारी की मांग।

जनपद रामपुर:- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने तहसील मिलक परिसर में एकत्रित हुए और उप जिला अधिकारी से मिलकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम था।

लेकिन जैसे ही किसान ज्ञापन देने पहुंचे उन्हें सूचना मिली की उप जिला अधिकारी मिलक तहसील परिसर में नहीं है जिस पर किसान आग बबूला हो गए और वही दरी बिछाकर बैठ गए और तहसील प्रशासन मुर्दाबाद लेखपाल को बर्खास्त करो किसान एकता करता है मरने से नहीं डरता है नारेबाजी करने लगे जिस पर तहसील कर्मियों के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने तुरंत उप जिलाधिकारी को किसानों के धरने की सूचना दी धरने की सूचना पाकर एसडीएम किसानों के बीच पहुंचे और कहा कि आप लोग अपना धरना समाप्त कर दें और ज्ञापन सौंप दें जिस पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा किसान को पीटने वाले लेखपाल सुबोध कुमार को बर्खास्त किया जाए और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाए।

जिस पर एसडीएम ने 2 दिन का समय मांगा यदि 2 दिन में आपकी समस्या का समाधान नहीं होता तो आप स्वतंत्र हैं जिला अध्यक्ष लालाराम गंगवार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा मिलक के हरियाली बाजार क्षेत्र में एक नाला निर्माण ना होने की वजह से लोगों को बदबूदार पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है धरना देने वालों में मंडल अध्यक्ष अब्दुल हफीज ,बरेली जिला अध्यक्ष इमरान अली ,जिला महासचिव दानिश खान ,रागिव खान ,मोहम्मद फरमान ,बबलू, ओवैस अली खान, दीनदयाल ,वासिफ खान ,विजेंद्र गंगवार ,युद्धवीर सिंह ,श्याम सिंह यादव ,कृष्ण पाल गंगवार, शराफत अली आदि लोग मौजूद रहे।