पानी के लिये तरसे क्षेत्रवासियों ने किया मटकाफोड़ प्रदर्शन।

in #protest2 years ago (edited)

Screenshot_2022-05-08-12-47-46-08_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
आगरा-जल ही जीवन है और अगर जला देने बाली भीषण गर्मी हो तो इस जल की आवश्यकता कई गुनी तक बढ़ जाती है,लेकिन आगरा के शहीद नगर क्षेत्र के निवासी इस भीषण गर्मी में दो बूंद पानी के लिये भी तरसते नजर आ रहे है।

ताजनगरी आग्रा के थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर में पिछले तीन महीनों से जनता पीने के पानी के लिये तरस रहे है,आज यहाँ के क्षेत्रीय निवासियो का सब्र का बाँध टूट गया और सभी ने सड़क पर उतर कर मटका फोड़ कर जमकर प्रदर्शन किया और जलकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की ।

क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि पिछले तीन महीनों से हम लोग अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक गए है,लेकिन हमारी कोई सुनवाई नही हुई है,हमारे क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति करने के लिये पाइप लाइन डाली गई है लेकिन गंगाजल तो क्या पीने का सादा पानी भी हमको नसीब नही हो रहा है,अगर अब भी हमारी समस्या का समाधान नही हुआ तो हम सब लोग आगरा की एमजी रोड पर उग्र आंदोलन करेंगे।