Mahoba आखिर कहाँ है योगी सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान....*

in #promiss2 years ago

MAHOBA*

Screenshot_20220503-224446_WhatsApp.jpg उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ सरकार को बने काफी वख्त गुजर चुका है...प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गुजरे कार्यकाल के दौरान सत्ता में काबिज होते ही प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का एक बड़ा दावा किया था...इस दावे ने शुरुआती दौर में तो खासी तेजी पकड़ी...लेकिन धीरे धीरे यह दावा सरकारी कागजों की शोभा बढ़ाने तक ही सीमित होकर रह गया...जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाह रवैये के चलते आज भी प्रदेश में तमाम ऐसी सड़कें हैं जो कई दशक गुजरजाने के बाउजूद भी खस्ताहाल पड़ी हुई हैं....ऐसी ही एक तस्वीर जनपद महोबा से भी निकल कर सामने आ रही है...जिसने लापरवाह सरकारी अफसरशाही और उत्तर प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान की पोल खोलकर रख दी है....
योगी आदित्यनाथ सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को सिरे से नकारती ये तस्वीर चरखारी तहसील के रिवई गांव और कबरई मार्ग के बीच की है... इस मार्ग की दूरी लगभग तीस से चालीस किलोमीटर है...तकरीबन 15 साल से ये मार्ग यू ही अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है....अगर सरकारी अफसरों द्वारा इस मार्ग को दुरुस्त कर दिया जाता तो रिवई से कबरई तक का सफर लगभग आधे घंटे में तय किया जा सकता था...लेकिन ऐसा करनी की जगमत न तो किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उठाई और न ही इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सका...कई दशकों से इस सड़क के हालात जस के तस बने हुए हैं...सरकारी अनदेखी के चलते अब यह सड़क पूरी तरह बेहद खस्ताहाल चुकी है...कुछ दिनों पहले इस मार्ग में गड्डों को ठीक करने के लिए सरकारी लीपापोती का काम शुरू किया गया था...जो कि समय गुजरजाने के साथ ही ठंडे बस्ते में जा पहुचा....सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस मार्ग में काकुन में प्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर है..जो की काफी विख्यात है...मंदिर में दूरदराज से बड़ी संख्या में भक्तों का आना जाना लगा रहता है...जिन्हें खस्ताहाल पड़ी हुई सड़क के चलते मुसीबतों का सीधेतौर पर सामना करना पड़ता है...यहां के लोग यह आश लगाए बैठे हैं कि कभी न कभी तो इस मार्ग की जिम्मेदार सुध लेगें...अब देखना होगा की आखिर योगी जी कब यहां की खस्ताहाल सडकों को ठीक कराए जाने की सुध लेते हैं.।