विश्व आदिवासी दिवस मंडला में हुए कई कार्यक्रम

in #programs2 years ago

IMG_20220810_073845.jpg
पूर्व राज्यसभा सांसद बोले आदिवासी महिला का राष्ट्रपति बनना गर्व की बात

विश्व आदिवासी दिवस की जिले भर में धूम रही।

आदिवासी समाज के लोगों ने न केवल नगर बल्कि विकासखंड स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। मंडला नगर में भी आदिवासी संयुक्त मोर्चा गढ़ ने सामाजिक, सांस्कृतिक और धर्मिक आयोजन किए। जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। मंगलवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने कहा कि आज विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज मे दोहरी खुशी है। पहली खुशी यह कि जहां आज आदिवासियों का खास दिवस है। वहीं आदिवासी समाज की महिला द्रोपदी मुर्मू को सरकार ने राष्ट्रपति चुना यह दूसरी खुशी है। समाज के लोग दोनों खुशियां बड़े उत्साह से मना रहे हैं।
आदिवासी समाज के पुलिसकर्मियों ने किया डांस

विश्व आदिवासी दिवस पर आज एक अलग तस्वीर देखने को मिली। तस्वीर थी डांस करते हुए कुछ आदिवासी युवक-युवतियों की जो कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग में तैनात है। इस आदिवासी समाज के पुलिस वालों ने डीजे की धुन पर खूब सेला, रीना ओर कर्मा डांस किया। पुलिस विभाग में तैनात इन लोगों ने डांस और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर विश्व आदिवासी दिवस की जमकर खुशी मनाई।

Sort:  

आपकी सभी खबरों को मैन लाइक कर दिया है आपसे भी अपेक्षा है सहयोग की like करें