मौन जुलूस निकाला जैन समाज ने नैनपुर:-जिला मंडला

नैनपुर:- कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में नैनपुर का जैन समाज सड़को पर उतरा । सकल दिगंबर जैन समाज नैनपुर एवं पिंडरई और सभी समाज के लोगों द्वारा नैनपुर तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति एवं कर्नाटक सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही तहसील कार्यालय में सभी धर्म के मुखिया लोगों के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व विधायक संजीव उड़के वरिष्ट समाज सेवी पूरनचंद जैन कैलाश जैन पिंडरई जैन समाज के अध्यक्ष बालकिशन खंडेलवाल अशीस जैन शामिल थे। जिनके द्वारा कहा गया की जैन धर्म अहिंसा का पुजारी है जो एक चीटी को भी मारना पाप समझता है। समाज ने आरोपित किया कि आज साधु संत भी इस देश में सुरक्षित नहीं है। सभी धर्म के लोगों ने इसे अपराधियों को जल्द से जल्द फंसी की सजा देने की बात की।
IMG_20230722_132141.jpg