करेड़ी की घटना के मद्देनजर 60 लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित

in #proceeding2 years ago

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की कार्रवाई
राजगढ़ 12 मई, 2022
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री हर्ष दीक्षित द्वारा ग्राम करेड़ी में हुए विवाद को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम करेडी पोस्ट के अंतर्गत आने वाले समस्त 60 लायसेंसधारियों के लायसेंस निलंबित किए गए है। उन्होंने गत दिवस ग्राम करेड़ी में हुए विवाद को दृष्टिगत रखते हुए लोक सुरक्षा के हित में आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) के अंतर्गत यह कार्रवाई की है।
निलंबित किए गए शस्त्र लायसेंसधारियों में गेहूखेड़ी पो. करेड़ी के देवीसिंह पिता निर्भयसिंह, प्रेमनारयण पिता करण सिंह एवं राजेन्द्रसिंह पिता ओमकारसिंह, कुण्डीबे के कवंर लाल पिता भागीरथ, खैरासी के बृजमोहन पिता श्री नारायण सिंह, दोलतराम पिता पूरसिंह, प्रेमसिंह पिता रूगनाथ, रामगोपाल पिता घीसालाल, लक्ष्मीनारायण पिता श्रीलाल तथा नारायण सिंह पिता भवंरलाल, चौड़ापुरा के मानसिंह पिता दीप बल्लभ, मोरपीपीली के कैलाश सिंह पिता जगन्नाथ, गोरखपुरा के हरिप्रकाश पिता किशनलाल, बृजराजसिंह पिता अभयसिंह, योगेन्द्र सिंह पिता अभयसिंह, दीपचन्द्र पिता मुरलीधर, शैलेन्द्रसिंह पिता श्री शिवराज सिंह, मनोजकुमार पिता भवानीषंकर, कमलसिंह पिता नारायणसिंह, राज्यवर्धन पिता महावीर सिंह, रामलाल पिता गंगाराम तथा लोकेन्द्र सिंह पिता अभयसिंह, कोलूखेड़ी के प्रेमसिंह पिता प्रभूलाल, टोडरी के मांगीलाल पिता नाथूलाल एवं अमृतसिंह पिता नारायण सिंह, नानोरी के बजेसिंह पिता लक्ष्मीनारायण एवं अर्जुन सिंह पिता मांगीलाल, तलाईखेड़ा के अमरिंसह पिता भवंरलाल, हताईखेड़ा के यशवंत सिंह पिता भगवतसिंह, बरखेड़ा के रमेशचन्द्र पिता नारायण सिंह एवं शिवसिंह पिता रूपसिंह, जलालिया के रामलाल पिता रूगनाथ, ओमप्रकाश पिता दुर्गाप्रसाद एवं रामचन्द्र पिता रेवीलाल, मोतीपुरा के ईष्वरिंसह पिता प्रेमसिंह, खजूरी के कैषर पिता पूरजी, खरलाखेड़ी के नारायणसिंह पिता रतनलाल, करेड़ी के राधेष्याम पिता शिवसिंह, जगदीश पिता मांगीलाल, देवीसिंह पिता भवंरलाल, गजेन्द्रसिंह पिता नारायणसिंह, राममनोहर पिता नाथूराम, गोकुल पिता कालूराम, गोकुल पिता कालूराम, हेमन्त पिता घीसालाल, ओमप्रकाश पिता लक्ष्मीनारायण, देवेन्द्र पिता मोहनलाल, बृजमोहन सोनी पिता मांगीलाल, अभयसिंह पिता दौलतसिंह, नाथूसिंह पिता धूलजी, मोहनलाल पिता कालूराम, कैशरीमल पिता नरसिंह लाल, बीरमसिंह पिता फतेहसिंह, हरिसिंह पिता भैरूसिंह, शंकरलाल पिता रामचन्दर, प्रेमसिंह पिता श्रीलाल, घनष्याम पिता भवंरलाल, प्रतापसिंह पिता यादवसिंह, रामबाबु पिता बिहारीलाल तथा मांगीलाल पिता जगन्नाथ शामिल है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दीक्षित को पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा ग्राम करेड़ी में गत दिवस हुई घटना के मद्देनजर के प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।IMG-20220513-WA0003.jpg