कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

in #problam2 years ago

संत कबीर नगर

विकास खण्ड बेलहर के ग्राम पंचायत मेलान खुर्द में कोटेदार द्वारा समय से राशन वितरण न करने को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित कई कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत मेलान खुर्द द्धारा इस महीने में कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर केवल एक किलो चना एक किलो रिफाइन तेल दिया गया।गेहूं एवं चावल नहीं दिया गया।IMG-20220528-WA0132.jpgग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजनीश यादव, रामप्रकाश, सुदामा,आनंद, जयराम, हीरा लाल शिगारी देवी अभिरानी प्रेम शील रेखा मिथला देवी धर्मेंद्र लोधी रामसवरे लोधी रामपियारे लोधी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि मेरे यहां नियुक्त कोटेदार द्धारा हर माह सही से वितरण नहीं किया जाता। कोटेदार द्धारा जिस माह वितरण किया जाता है तो प्रति कार्ड धारकों को यूनिट के हिसाब से राशन कम दिया जाता है जिस कारण हम ग्रामवासियों को प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ा।ग्रामीणों की मांग है कि उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करा कर करवाई की जाय अगर हम लोगों की मांग नहीं सुनी गई तो जिले पर धरना देने के लिए मजबूर होंगे।इस सम्बन्ध में एसडीएम मेहदावल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी मुझे कोई जानकारी नहीं है।जांच करके करवाही की जाएगी।यदि जांच में मामला सही पाया गया तो सम्बंधित कोर्ट दार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जब इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक राजीव गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मुझे कोई जानकारी नहीं है जांच करते हैं अगर मामला सही पाया गया तो सम्बंधित कोटे दार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।