पृथ्वी सेना ने लगाया शमी का पौधा

in #prithvi2 years ago (edited)

1658046831605.jpg1658046916747.jpg

डिंडौरी। चांदपुर में पृथ्वी सेना के सैनिकों के द्वारा पावन श्रावण मास में श्रीमहादेव जी को प्रिय शमी का पौधा लगाकर श्री महादेव जी का आशीर्वाद लिया गया । पुराण अनुसार शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए और उसकी पीड़ा से मुक्ति के लिए शमी के पौधे का विशेष प्रयोग होता है. - माना जाता है कि श्रीराम ने लंका पर आक्रमण के पूर्व इस पौधे की पूजा की थी. - पांडवों ने अज्ञातवास में अपने सारे अस्त्र-शस्त्र इसी वृक्ष में छुपाए थे. इसलिए इस पौधे को अद्भुत शक्ति का प्रतीक भी माना जाता है शिव पूजा में फूल-पत्तियां चढ़ाने का विशेष महत्व है। शिवलिंग पर बिल्व पत्र तो सभी चढ़ाते हैं, लेकिन इसके साथ ही शमी के पत्ते भी शिवजी को अर्पित करना चाहिए। आमतौर पर शमी के पत्ते शनि को चढ़ाए जाते हैं, लेकिन ये पत्तियां शिवजी और गणेशजी को भी चढ़ा सकते है।

Sort:  

जनहित कार्य एवं खबर