पीएम मोदी 29 जुलाई को भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज IIBX का करेंगे शुभारंभ

in #primeminister2 years ago

n40758821216588057905934613339f45db67659037e7db87c507469500c20506a2654de50f0ae910378f95.jpgनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जुलाई, 2022 को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी , भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सूचित किया कि प्रधानमंत्री, अपनी यात्रा के दौरान, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखेंगे, जो अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवाओं में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास और विनियमन के लिए एकीकृत नियामक है। IFSCA के मुख्यालय भवन को एक प्रतिष्ठित संरचना के रूप में परिकल्पित किया गया है, जो एक अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में GIFT-IFSC की बढ़ती प्रमुखता और कद को दर्शाता है। प्रधानमंत्री GIFT-IFSC में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज, इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का शुभारंभ करेंगे। IIBX भारत में सोने के वित्तीयकरण को बढ़ावा देने के अलावा, जिम्मेदार सोर्सिंग और गुणवत्ता के आश्वासन के साथ कुशल मूल्य खोज की सुविधा प्रदान करेगा। यह भारत को वैश्विक सर्राफा बाजार में अपना सही स्थान हासिल करने और अखंडता और गुणवत्ता के साथ वैश्विक मूल्य श्रृंखला की सेवा करने के लिए सशक्त बनाएगा। यह भारत को एक प्रमुख उपभोक्ता के रूप में वैश्विक सर्राफा कीमतों को प्रभावित करने में सक्षम बनाने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को भी फिर से लागू करता है।

Sort:  

Ok

Good

https://explorer.wortheum.news/#/explorer/@shiv6768
🖕🙏 Please follow me and like my News 👆

Ok

आप की ख़बरें लाइक कर दी गईं हैं... आप का सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा.. आप का सहयोग नहीं मिलेगा तो भविष्य में हम भी सहयोग देने में असमर्थ होंगे...

Good

Please follow me nd like my news

Please support me 🙏

Ok

आप की ख़बरें लाइक कर दी गईं हैं... आप का सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा.. आप का सहयोग नहीं मिलेगा तो भविष्य में हम भी सहयोग देने में असमर्थ होंगे...

Ok