प्रयागराज माननीया सांसद ने किया बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल पुल का लोकार्पण|

in #prayagraj2 years ago

माननीया सांसद ने किया बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का लोकार्पण|
IMG-20220519-WA0050.jpg
भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम मंडलों में से एक प्रयागराज मंडल में परिचालन की दृष्टि से बम्हरौली रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है |
बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने के प्रयास निरंतर जारी है | इसी क्रम में आज दिनांक 19 मई 2022 को बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के प्रारम्भ में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य, प्रयागराज मण्डल श्री संजय सिंह द्वारा माननीया सांसद (लोकसभा) फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया| इसी क्रम में माननीया सांसद लोकसभा फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल द्वारा फीता काट कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए माननीया सांसद (लोकसभा) फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल ने भारतीय रेल में हो रहे विकास कार्यो से अवगत करते हुए बताया की वर्त्तमान सरकार के कार्यकाल में बहुत काम हुआ है, और निरंतर होता रहेगा|
उन्होंने कहा की आज चाहे रेलवे की बात हो या सड़क मार्ग की सभी क्षेत्रो में निरंतर विकास हो रहा है, आज आधारभूत संरचना के कार्यों के साथ साथ स्टेशनों पर यात्रियों के लिये विभिन्न यात्री सुविधाओं जैसे लिफ्ट, एस्केलेटर, पैदल उपरिगामी पुल, वाई फाई की सुविधा में भी निरंतर विकास हो रहा है | भारतीय रेल द्वारा विभन्न स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जंहा हमें एयरपोर्ट के तर्ज की सुविधाए मिलेंगी| इस अवसर पर उन्होंने बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल यात्री उपरिगामी पुल के निर्माण के लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया |