प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर 81 लाख रूपये से भरा बैग के साथ एक गिरफ्तार

in #prayagraj2 years ago

IMG-20220507-WA0077.jpgप्रयागराज जंक्शन के प्लेट फार्म नंबर चार पर चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम ने 81 लाख 20 हजार रुपयों से भरे सूटकेस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। जीआरपी पुलिस ने पकड़े गए युवक से लम्बी पूछताछ की है। पूछताछ के दरमियान पकड़े गए व्यक्ति ने खुद को मुंबई का निवासी बताया है। जीआरपी इंचार्ज के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अंकित सेठ बताया है। रुपयों से भरे सूटकेस को लेकर जब पूछताछ की गई तो खुद को ज्वेलरीज का थोक कारोबारी बताया है। हालांकि रुपयों से संबंधित जरूरी दस्तावेज को लेकर जब पूछताछ की गई तो पकड़ा गया व्यक्ति कोई संतोष जनक जवाब नही दे सका है। जिसके चलते मौके पर आयकर विभाग की टीम को रुपयों की जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया। आयकर विभाग की टीम को भी पूछताछ में पकड़ा गया अंकित सेठ कोई ठोस जवाब नहीं दे सका है। आयकर विभाग की टीम ने रुपयों की गिनती के बाद सील करके रुपयों के सोर्स को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रयागराज जंक्शन के जीआरपी इंचार्ज अजीत कुमार शुक्ला ने बताया कि आयकर विभाग की टीम पैसों को लेकर जांच पड़ताल करेगी। जांच में जो तथ्य सामने निकलकर आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

IMG_20220508_153129.jpgIMG_20220508_153107.jpg