प्रयागराज क आईजी ने किया साइबर ठगो का भंडाफोड़

in #prayagraj2 years ago

ANCHORप्रधानमंत्री कुसुम योजना की फर्जी बेवसाइट बनाकर आम जनमानस को लोन देने , फ्रेन्चाइजी देने तथा किसानो को सोलर लाइट , सोलर पम्प जैसी सरकारी योजना के नाम पर करोडो रुपये की साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के मुख्य संचालक , बेवसाइट डेवलपर , मुख्य सहयोगी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई प्रयागराज जनपद की साइबर सेल की टीम ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिनको आज पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया ये ठग इतने शातिर है की आप को ऐसी ऐसी बातो में फसा क्र आप से लाखो रूपये ऐठ लेते थे और फिर जब करोडो रूपये हो जाने के बाद ये लोग फरार हो जाते थे वही जब इनसे पूछताछ किया गया तो इनलोगो ने बताया की ये लोग भारत सरकार की जो योजना की वेबसाइट होती है और भी कुछ प्राइवेट कम्पनी की वेबसाइट बनावकर लोगो को उसकी फ्रेंजाइजी देते थे और उनसे पैसे लेकर फरार हो जाते है इन लोगो के खिलाफ 19 मुकदमे पुरे भारत में दर्ज है IMG_20220513_183228.jpg