प्रयागराज मे आज पुलिस ने कि बैकों मे टप्पेबाजी और लूट कि घटना को रोकने के लिए चकिंग

in #prayagraj2 years ago

IMG_20220509_160724.jpg..... बैंकों के अंदर व इसके आस पास होने वाली टप्पेबाजी और लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी अजय कुमार के निर्देश पर आज सभी बैंकों में सघन चेकिंग कराई गई। सिविल लाइन इलाके में सीओ द्वितीय संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बैंकों में जाकर चेकिंग की। इस दौरान बैंकों की सुरक्षा को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को देखा गया। बैंकों में अलार्म सिस्टम और फायर सेफ्टी नॉर्म्स भी चेक किए गए। बैंकों में सुरक्षा गार्ड तैनात है कि नहीं इस बात को भी जांचा परखा गया। इसके साथ ही बैंकों में आने वाले ग्राहकों से भी पूछताछ की गई। पुलिस टीम द्वारा बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखे जाएं। इसके साथ ही बैंकों के मेन गेट
सिक्योरिटी गार्ड जरूर तैनात हों, जो कि बैंक में हर आने जाने वाले पर नजर रख सकें। सीओ सिविल लाइन ने निर्देश दिया है कि बैंकों में आने वाले संदिग्धों की चेकिंग जरूर की जाए ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। सीओ के मुताबिक रविवार के अवकाश के बाद बैंक खुलने पर सोमवार के दिन बैंकों में ज्यादा भीड़ रहती है। इसलिए बैंकों के अंदर और बैंकों के बाहर टप्पेबाजी की घटनाओं की संभावना ज्यादा रहती है। सीओ के मुताबिक बैंकों में चेकिंग की प्रक्रिया आगे भी नियमित रूप से कराई जाएगी।

IMG_20220509_160706.jpg